पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने कहा है कि चिदंबरम की याचिका मुख्य न्यायाधीश के सामने रखी जाए। अब सीजेआई गोगोई रंजन गोगोई लंच के बाद इस मामले में सुनवाई करेंगे। चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि वह न्याय से नहीं भागेंगे। बता दें कि चिदंबरम पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही है और प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई उनकी तलाश में हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम बोले, न्याय से नहीं भागूँगा
- देश
- |
- 21 Aug, 2019
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है।
