किसी भी संघर्ष में शायरी तब याद आती है, जब आप अपनी हताशा को नहीं छोड़ना चाहते। पहलवान विनेश फोगाट ने आज अपने दिन की शुरुआत ऐसी ही एक गजल की कुछ लाइनों से की है। पहले आप विनेश द्वारा ट्वीट की गई गजल की लाइनों को पढ़ें और आगे की बात बाद में।
दरिया अब तेरी ख़ैर नहीं/बूँदो ने बग़ावत कर ली है: विनेश फोगाट
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पहलवान विनेश फोगाट ने आज सोमवार को अपने दिन की शुरुआत एक गजल की कुछ लाइनों से की है। जिनका अर्थ है कि महिला पहलवान अभी हिम्मत नहीं हारे हैं। वे पीछे नहीं हटेंगी। पहलवान साक्षी मलिक ने भी कल शाम को ही कह दिया था कि उनका संघर्ष जारी रहेगा।
