एयर इंडिया की उड़ान AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसमें एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ब्रिटेन में दो परिवारों को उनके प्रियजनों के शवों के बजाय गलत शव भेजे गए। ऐसा तब हुआ जब अधिकारियों ने लगातार कई दिनों तक डीएनए की जाँच कर मृतकों के शवों को उनके परिजनों सौंपा। तो सवाल है कि आख़िर डीएनए की जाँच कैसे ग़लत साबित होती हुई दिख रही है? परिजनों ने किस आधार पर ग़लत शव भेजे जाने का आरोप लगाया?
एयर इंडिया विमान दुर्घटना में ब्रिटिश परिवारों को ग़लत शव भेजे गए, ऐसी लापरवाही!
- देश
- |
- 23 Jul, 2025

Air India Plane Crash के बाद ब्रिटेन में पीड़ित परिवारों को ग़लत शव सौंपे जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संवेदनहीन लापरवाही ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डॉक्टर हॉस्टल पर एयर इंडिया विमान क्रैश
12 जून 2025 को अहमदाबाद के सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI171 टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में एक यात्री को छोड़कर सभी मारे गए थे। इनमें 53 ब्रिटिश नागरिक शामिल थे। विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के एक छात्रावास पर जा गिरा। इससे जमीन पर भी कई लोग मारे गए। दुर्घटना के बाद शवों की पहचान और उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की गई। लेकिन अब यह खुलासा हुआ है कि ब्रिटेन भेजे गए कुछ शवों की गलत पहचान की गई, जिससे परिवारों को और अधिक मानसिक आघात पहुँचा है।

























