एयर इंडिया की उड़ान AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इसमें एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ब्रिटेन में दो परिवारों को उनके प्रियजनों के शवों के बजाय गलत शव भेजे गए। ऐसा तब हुआ जब अधिकारियों ने लगातार कई दिनों तक डीएनए की जाँच कर मृतकों के शवों को उनके परिजनों सौंपा। तो सवाल है कि आख़िर डीएनए की जाँच कैसे ग़लत साबित होती हुई दिख रही है? परिजनों ने किस आधार पर ग़लत शव भेजे जाने का आरोप लगाया?