सुप्रीम कोर्ट ने 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता उमर खालिद, गुलफिशा फातिमा, शरजील इमाम और अन्य की जमानत याचिकाओं पर 3 नवंबर, 2025 को सुनवाई की। किसी भी आरोपी को ज़मानत नहीं मिली। अब अगली सुनवाई 6 नवंबर को दोपहर 2 बजे होगी। जिन वकीलों ने आरोपियों की ओर से सोमवार को दलीलें पेश कीं, उनमें कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, सिद्धार्थ अग्रवाल, गौतम खजांची प्रमुख हैं। सोमवार को सबसे लंबी दलील वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद की थी। जिन्होंने शिकागो केस और महात्मा गांधी की फिलासफी को भी कोट किया।
उमर खालिद केसः कोर्ट में गांधी का हवाला- 'अन्यायपूर्ण कानून का विरोध नैतिक दायित्व'
- देश
- |

- |
- 3 Nov, 2025

Umar Khalid Sharjeel Imam Delhi Riots 2020: सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली दंगा 2020 मामले की सुनवाई हुई। आरोपी उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर समेत तमाम आरोपियों की ओर से उनके वकीलों ने दलीलें पेश कीं। अदालत ने कोई आदेश नहीं दिया। अगली तारीख 6 नवंबर लगी है।
उमर खालिद शरजील इमाम आदि को फिर ज़मानत नहीं मिली। ये लोग पांच साल से जेल में हैं।






















