टैरिफ़ हलचल से भारत की विकास दर प्रभावित होगी? जानें RBI गवर्नर क्या बोले
पहली तिमाही में 6.5%, दूसरी में 6.7%, तीसरी में 6.6% और चौथी में 6.3% विकास दर रहने का अनुमान लगाया गया है। अगले वित्त वर्ष यानी 2026-27 की पहली तिमाही के लिए 6.6% की वृद्धि का अनुमान है।