भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाकर 50% करने के फैसले को ग़लत और अतार्किक क़रार दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि नई दिल्ली अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के इस कदम की आलोचना करते हुए इसे ग़लत और अविवेकपूर्ण बताया है।