जीएसटी में अब दो स्लैब 5% और 18% रहेंगे। यह नयी व्यवस्था इसी महीने 22 सितंबर से लागू हो जाएगी। जीएसटी परिषद ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस निर्णय के तहत मौजूदा 12% और 28% की कर स्लैब को ख़त्म कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ खास सामानों पर 40% की विशेष कर दर लागू की जाएगी।
जीएसटी में अब दो स्लैब 5% और 18% रहेंगे, 22 सितंबर से लागू होगी नयी व्यवस्था
- अर्थतंत्र
- |
- 4 Sep, 2025
जीएसटी ढांचे में बड़े बदलाव को मंजूरी दी गई है। जानिए, जानिए पुराने वाले किन स्लैब को ख़त्म कर अब केवल दो स्लैब में बदला गया है और क्या क्या फ़ैसला लिया गया है।

जीएसटी में अब दो स्लैब 5% और 18% रहेंगे, 22 सितंबर से होगा लागू
जीएसटी परिषद ने अपनी 56वीं बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी की दरों में बड़े पैमाने पर सुधार को मंजूरी दी है। केंद्र और राज्यों ने मिलकर 5% और 18% की दो-स्तरीय कर संरचना को स्वीकार किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस मैराथन बैठक में राज्यों ने इस सुधार का समर्थन किया।