तीन राज्य सरकारों ने बजट 2021 में लगाए गए कृषि अधिभार (एग्रीकल्चरल सेस) का विरोध करते हुए इसे संघीय ढाँचे के ख़िलाफ़ बताया है और कहा है कि इससे केंद्र-राज्य रिश्तों पर बुरा असर पड़ेगा। इन राज्यों का कहना है कि सेस की वजह से राज्यों की कमाई कम हो जाएगी और उनके आर्थिक हित प्रभावित होंगे।
बजट 2021 : तीन राज्य 'सेस' के खिलाफ़, केंद्र की लूट बताया
- अर्थतंत्र
- |
- 2 Feb, 2021
तीन राज्य सरकारों ने बजट 2021 में लगाए गए कृषि अधिभार (एग्रीकल्चरल सेस) का विरोध करते हुए इसे संघीय ढाँचे के ख़िलाफ़ बताया है और कहा है कि इससे केंद्र-राज्य रिश्तों पर बुरा असर पड़ेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में कृषि अधिभार लगाया है, मसलन, पेट्रोल पर 4 रुपए और डीज़ल पर 2.50 रुपए प्रति लीटर सेस लगाया गया है।