वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में आयकर में बड़ी छूट की घोषणा की है। अपना रिकॉर्ड लगातार 8वाँ केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा। इसके अलावा वेतनभोगियों को 75000 रुपये तक की आय पर अलग से छूट मिलेगी। 
वेतनभोगियों को 75 हजार रुपए तक की यह छूट अतिरिक्त स्टैडर्ड डिडक्शन के रूप में मिलेगी। यानी अगर किसी का वेतन सालाना 12.75 लाख रुपए है तो उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा।

नई कर व्यवस्था कुछ इस प्रकार होगी

  1. 4 लाख रुपये तक - 0% कर
  2. 4-8 लाख रुपये - 5% कर
  3. 8-12 लाख रुपये - 10% कर
  4. 12-16 लाख रुपये - 15% कर
  5. 16-20 लाख रुपये - 20% कर
  6. 20-24 लाख रुपये - 25% कर
  7. 24 लाख रुपये से अधिक - 30% कर

टैक्स स्लैब कैसे लागू होते हैं, इसे ऐसे समझें

यदि किसी की सालाना आय 16 लाख रुपये है तो 4 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। फिर 4 लाख से 8 लाख रुपये के स्लैब में 5 प्रतिशत टैक्स लगेगा यानी 20,000 रुपये टैक्स के हो गए। 8 लाख से 12 लाख रुपये के स्लैब में 10 प्रतिशत टैक्स लगेगा यानी 40,000 रुपये टैक्स के हो गए। 12 लाख से 16 लाख रुपये के स्लैब में यह दर 15 प्रतिशत है यानी 60,000 रुपये के हो गए। इस तरह, 16 लाख की सालाना आय पर कुल 1,20,000 रुपये टैक्स देना होगा।

आय में इस छूट के अलावा वेतनभोगी लोगों को 75 हजार रुपए का अतिरिक्त स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा। यानी यदि किसी के वेतन से सालाना आय 12.75 लाख रुपए है तो उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा।

पिछले बजट में ऐसा था कर स्लैब

तब 3 लाख से 7 लाख रुपये की आय पर धारा 87A के तहत आयकर पर 100% तक की छूट दी गई थी।  इसके अलावा 75 हज़ार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता था। यानी 2024-25 के केंद्रीय बजट के अनुसार, प्रति वर्ष 7.75 लाख रुपये तक की कमाई करने वाले पक कोई टैक्स नहीं देना था।