वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया। इसमें कई बड़ी घोषणाएँ की गईं। आयकर स्लैब में बदलाव सहित जीवन रक्षक दवाओं को सीमा शुल्क से छूट, एमएसएमई की लोन गारंटी की सीमा आदि को लेकर कई बड़ी घोषणाएँ शामिल हैं। जानिए, वित्त मंत्री की प्रमुख घोषणाओं को।
बजट 2025: निर्मला सीतारमण की 20 बड़ी घोषणाएँ
- अर्थतंत्र
- |
- 1 Feb, 2025

बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणाएँ की हैं। जानें इन नीतियों का आपकी जिंदगी और अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

प्रमुख घोषणाएँ-
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा।
- इसके अलावा वेतनभोगियों को 75 हजार रुपए तक पर अतिरिक्त स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा। यानी 12.75 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं।
- एमएसएमई के लिए लोन गारंटी सीमा 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ होगी।
- 36 जीवनरक्षक दवाओं को मूल सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई। सिर्फ 6 जीवन रक्षक दवाओं पर रियायती टैक्स लगाया जाएगा।


























