केंद्र सरकार के बही-खातों पर सीएजी ने गंभीर सवाल उठाए हैं। इसने कर्ज की राशि को बही-खातों में दिखाने में हेरफेर किए जाने से लेकर, रुपये प्राप्ति और ख़र्च में अंतर, नियमों की अनदेखी कर पब्लिक फंड का पैसा चालू खाते में रखने तक की रिपोर्ट दी है। इसने कहा है कि जिस मक़सद से लेवी और उपकर लगाकर जनता से पैसे उगाहे गए उसके लिए उस पैसे का इस्तेमाल नहीं किया गया। रिपोर्ट में यहाँ तक कहा गया है कि कैसे नरेंद्र मोदी सरकार और उसके लेखाकारों ने सार्वजनिक धन के गुप्त भंडार के रूप में जगहें बना ली हैं।
केंद्र सरकार के बही-खातों से पैसे कहां गए? जानिए सीएजी की रिपोर्ट
- अर्थतंत्र
- |
- 18 Sep, 2023
ऐसे में जब विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि सभी संस्थान सरकार के भारी दबाव में हैं, सीएजी की रिपोर्ट मोदी सरकार के बही-खातों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जानिए, इसने रिपोर्ट में क्या कहा है।

पिछले महीने आई सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार के खातों में कुछ गड़बड़ है। इसने यह भी कहा है कि उस स्थिति को बहुत लंबे समय तक खराब रहने दिया गया है और गड़बड़ी को दुरुस्त करने का कोई वास्तविक प्रयास नहीं किया गया है।