केंद्र सरकार ने रिज़र्व बैंक से अंतरिम लाभांश के रूप में 30 हज़ार करोड़ रुपए माँगे हैं। इसके पहले ही इस साल केंद्रीय बैंक ने सरकार को 1,76,051 करोड़ रुपए दिए हैं, जिसमें लाभांश के 52,637 करोड़ रुपए भी शामिल हैं। बाकी पैसे बैंक ने सरप्लस रिज़र्व से दिए हैं।
अर्थव्यवस्था फटेहाल, सरकार ने रिज़र्व बैक से माँगे 30 हज़ार करोड़ रुपये
- अर्थतंत्र
- |
- 30 Sep, 2019

गिरती अर्थव्यवस्था के बीच ताज़ा ख़बर यह है कि केंद्र सरकार ने रिज़र्व बैंक से 30 हज़ार करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश माँगा है।



























