देश में अप्रैल महीने में बेरोजगारी और बढ़ गई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी यानी सीएमआईई के अनुसार अप्रैल में बेरोजगारी दर 7.83% हो गई है। यह मार्च में 7.60% थी। सीएमआईई का यह आँकड़ा रविवार को जारी किया गया है।
अप्रैल में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83% हुई; क्या है वजह?
- अर्थतंत्र
- |
- 2 May, 2022
रोजगार पैदा करने के तमाम दावों के बावजूद बेरोजगारी दर कम होती क्यों नहीं दिख रही है? एक के बाद एक आँकड़े बेरोजगारी बढ़ने के संकेत दे रहे हैं। जानिए सीएमआईई ने अब ताज़ा आँकड़ों में क्या कहा है।

अप्रैल में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22% हो गई, जो पिछले महीने 8.28% थी। हालाँकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.29% से घटकर 7.18% हो गई। सबसे अधिक 34.5% बेरोजगारी दर हरियाणा में दर्ज की गई। इसके बाद राजस्थान में 28.8% थी। ऐसे में सवाल है कि कोरोना का असर कम होने के बावजूद रोजगार के अवसर कम होने के क्या कारण हैं?