वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑटो उद्योग को सहारा देने के लिए कई तरह की घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने नई गाड़ियों की खरीद पर जो रोक लगा दी थी, उसे हटाया जा रहा है। इसके साथ ही बीएस-चार के तहत जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 31 मार्च, 2020 तक हो जाएगा, वे अपने पूरे समय रहेंगी यानी जितने समय के लिए वह रजिस्टर्ड हो, तब तक वह गाड़ी रखी जा सकेगी। पहले यह हुआ था कि प्रदूषण के नियमों को कड़ा कर दिया गया था और ऐसी गाड़ियों को  हटाने की बात कही गई थी जो उसके मानकों को पूरा नहीं करतीं।