आईसीआईसीआई बैंक ने अपने पूर्व कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर का लंबे समय तक बचाव करने के बाद बुधवार को उन्हें नौकरी से निकाल दिया। बैंक ने एक बयान में कहा है कि कोचर को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाने के बाद उनके इस्तीफ़े को नौकरी से निकालने के समान ही माना जाएगा। बैंक ने एक बयान में कहा है कि जस्टिस बी. एन. श्रीकृष्ण की अगुआई में बनी कमेटी ने वीडियोकॉन मामले में कोचर को बैंक की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है।
चंदा कोचर को आईसीआईसीआई बैंक ने किया बर्ख़ास्त, जाँच में दोषी पाई गईं
- अर्थतंत्र
- |
- 29 Mar, 2025
लंबे समय तक चंदा कोचर का बचाव करने के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाते हुए निकाल दिया है।
