मोदी की वापसी होगी या दूसरी सरकार बनेगी, इन बातों में मगन आम लोगों के लिए यह ख़तरे की घंटी है कि आपकी जेब के लिए ख़तरे वाले दिन आने वाले हैं। संभलकर रहिएगा, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था के लिए संकट निकट है।
चुनाव बाद अर्थव्यवस्था और आपकी जेब का हो सकता है बुरा हाल
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025

मोदी की वापसी होगी या दूसरी सरकार बनेगी, इन बातों में मगन आम लोगों के लिए यह ख़तरे की घंटी है कि आपकी जेब के लिए ख़तरे वाले दिन आने वाले हैं। अर्थव्यवस्था के लिए संकट निकट है।
अगले कुछ दिनों में जब नयी सरकार कामकाज संभालेगी तो निश्चित मानिए, उसके पास आपको देने के लिए कोई गिफ़्ट नहीं होगा। जो फैला है उसे समेटने में ही उसका बड़ा वक़्त लगेगा। ज़रा इकोनमी के इन संकेतों को देख लीजिए।