सीबीआई ने शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी इस मामले में की गई है कि चंदा कोचर ने कथित तौर पर धोखाधड़ी से वीडियोकॉन ग्रुप ऑफ कंपनीज को ऋण दिया। तब चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की क़र्ज़ मंज़ूर करने वाली समिति की प्रमुख थीं।
ऋण धोखाधड़ी: ICICI की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति गिरफ्तार
- अर्थतंत्र
- |
- 23 Dec, 2022
आईसीआईसीआई की पूर्व सीईओ चंदा कोचर ने आख़िर ऋण से जुड़ी कैसी धोखाधड़ी की थी सीबीआई ने उन्हें गिरफ़्तार किया है? जानिए पूरा मामला क्या है।

आरोप है कि इसके एवज में उनके पति दीपक कोचर की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल को वीडियोकॉन ग्रुप से निवेश मिला। लेकिन कुछ महीने बाद ही उन्होंने ये शेयर न्यूपावर को बेच दिए, वह भी कम कीमत पर। इसके बाद यह संदेह उठा कि दोनों में कोई रिश्ता तो नहीं है।