वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कैंसर की दवाओं और मोबाइल फोन पर सीमा शुल्क में बड़ी कटौती की घोषणा की। इससे खुदरा बाजार में इनकी कीमतों में उल्लेखनीय कमी आएगी। कई जीचें महंगी भी हुई हैं। जानिए, क्या सामान सस्ता हुआ और क्या महंगा हुआ-

क्या सस्ता होगा?

कैंसर की तीन और दवाओं पर कस्टम छूट
मोबाइल फोन, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया
सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी
प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी
एक्सरे ट्यूब पर छूट
25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म
फिश फीड पर ड्यूटी घटी
देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे
बिजली के तार, सोलर सेट्स सस्ते होंगे

क्या महंगा होगा

यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। इससे भारत के आर्थिक हालात पर काफ़ी अहम प्रभाव पड़ने की संभावना है। बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों तक विभिन्न क्षेत्रों को लेकर कई अहम घोषणाएँ की गई हैं।