एचडीएफसी बैंक के अर्थशास्त्रियों ने कहा है कि ओमिक्रॉन का बढ़ता संक्रमण इस साल की चौथी तिमाही में जीडीपी पर असर डाल सकता है। बता दें कि ओमिक्रॉन के संक्रमण को रोकने के लिए क्रिसमस और नए साल के मौके पर दुनिया भर के साथ ही भारत में भी कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं, जो आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेंगी।
चौथी तिमाही में जीडीपी पर असर डाल सकता है ओमिक्रॉन
- अर्थतंत्र
- |
- 5 Jan, 2022
बीते साल भी कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जब कई महीनों तक लॉकडाउन लगाया गया था तो अर्थव्यवस्था में काफी गिरावट देखने को मिली थी।

अर्थशास्त्रियों ने इस बात को कहा है कि संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए कड़े कदमों की वजह से जीडीपी ग्रोथ में 20 से 30 बेसिस प्वाइंट की कमी आ सकती है।
बीते साल भी कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जब कई महीनों तक लॉकडाउन लगाया गया था तो अर्थव्यवस्था में काफी गिरावट देखने को मिली थी।