पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी की गई। इन छह दिनों में पूरे देश के अलग-अलग शहरों में ईंधन पौने दो रुपये से ज़्यादा महंगे हो चुके हैं।
पेट्रोल लगातार छठे दिन महंगा, मुंबई में दाम रिकॉर्ड 110 रुपये प्रति लीटर
- अर्थतंत्र
- |
- 10 Oct, 2021
पेट्रोल और डीजल के दाम लगातर क्यों बढ़ते जा रहे हैं? क्या अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दाम कम होने के आसार नहीं हैं?

दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही, दिल्ली में पेट्रोल 104.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 92.82 रुपये प्रति लीटर। यह रिकॉर्ड दाम है। मुंबई में भी पेट्रोल का दाम रिकॉर्ड स्तर पर 110.12 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल 100.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।