देश के ख़राब आर्थिक हालात के बीच जब नौकरियां जाने और उद्योग-धंधों के बंद होने की ख़बरें आ रही हों और ऐसे में मोबाइल पर बात करने के लिए और ज़्यादा पैसे ख़र्च करने की ख़बर निश्चित रूप से बेहद तकलीफ़देह है। भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों वोडाफ़ोन-आइडिया, एयरटेल और जियो ने मोबाइल टैरिफ़ की दरों में बढ़ोतरी करने का एलान किया है। रविवार को पेश किए गए नए प्लान्स में इन टेलीकॉम कंपनियों ने कॉल दरों के साथ इंटरनेट का डाटा चार्ज भी बढ़ा दिया है। वोडाफ़ोन-आइडिया और एयरटेल की बढ़ी दरें 3 दिसंबर से लागू होंगी जबकि रिलायंस जियो ने 6 दिसंबर से दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है। इन सभी कंपनियों के मोबाइल टैरिफ़ प्लान 40-50% तक महंगे हो जाएंगे।
जियो, एयरटेल, वोडाफ़ोन के नए प्लान 40-50% तक महंगे
- अर्थतंत्र
- |
- 2 Dec, 2019
वोडाफ़ोन-आइडिया और एयरटेल अपनी कॉल दरों में 50 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करने जा रहे हैं।
