प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के प्रभाव में जनेऊ दिखाने, गोत्र बताने और मंदिर-मंदिर करने जैसे ग़ैर राजनीतिक जवाब देने के बाद कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने अब एक ठोस राजनीतिक चाल चली है। हालांकि, इस योजना का नाम भी नरेन्द्र मोदी की ख़ास शैली से प्रभावित है, पर उनके नामों से बेहतर बन गया है।
कोई मुक़ाबला नहीं है 12,000 और 72,000 की योजनाओं में
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 2 Apr, 2019

हर तीमाही में 2,000 रुपए देने की नरेंद्र मोदी की किसान सम्मान निधि योजना और राहुल गाँधी की 6,000 रुपये मासिक न्याय योजना में क्या कोई तुलना है?