सोलहवीं सालगिरह के मौके पर बिज़नेस चैनल सीएनबीसी आवाज़ के लिए एक बुरी ख़बर है। सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी) ने चैनल के कार्यक्रम स्टॉक 20-20 के को-होस्ट और चैनल के स्टॉक्स एडिटर हेमंत घई पर रोक लगा दी है, वे शेयर बाज़ार में किसी तरह का काम नहीं कर सकते।
सीएनबीसी आवाज़ को झटका, मार्केट एंकर पर रोक!
- अर्थतंत्र
- |
- |
- 14 Jan, 2021

सेबी ने सीएनबीसी आवाज़ चैनल के कार्यक्रम स्टॉक 20-20 के होस्ट और स्टॉक्स एडिटर हेमंत घई पर रोक लगा दी है और कहा है कि वे शेयर बाज़ार में किसी भी तरह का काम नहीं कर सकते।
घई के साथ ही उनकी पत्नी और माँ को भी ऐसा ही आदेश दिया गया है। सेबी के मुताबिक़, जनवरी 2019 से मई 2020 के बीच शेयर बाज़ार में इन दोनों ने जो सौदे किए और उसी वक़्त सीएनबीसी आवाज़ चैनल पर हेमंत घई ने जो निवेश सलाह दी, उनके बीच भारी सामंजस्य पाया गया है।