प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब देश के आर्थिक विकास की बात की तो ऐसा लगा मानो सब कुछ ठीक है, अर्थव्यवस्था में कुछ भी गड़बड़ नहीं है। पर सच यह है कि पहले से चल रही मंदी बहुत ही तेज़ी से पूरे देश में फैल रही है और अर्थव्यवस्था का हर अंग इसकी चपेट में आ रहा है। रिज़र्व बैंक ने अपने एक सर्वे में यह पाया है कि सिर्फ़ एक तिहाई कंपनियों को पहले से बेहतर कामकाज की उम्मीद है और वह भी उम्मीद से कम।
रिजर्व बैंक : एक तिहाई कंपनियों का ही कामकाज होगा बेहतर
- अर्थतंत्र
- |
- 16 Aug, 2019
सरकार चाहे जो दावे करे, अर्थव्यवस्था में पहले से चल रही मंदी अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में फैल रही है, कॉरपोरेट जगत नाउम्मीद हो चुका है।
