कश्मीर में बने खौफनाक माहौल के बीच 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों को सुरक्षित इलाकों में ट्रांसफर कर दिया गया है। हालांकि यह पता नहीं चला है कि उन्हें कश्मीर से बाहर भेजा गया है या फिर कश्मीर में ही वे किसी जगह पर रहेंगे।
कश्मीर: सुरक्षित इलाकों में भेजे गए 177 कश्मीरी पंडित शिक्षक
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 7 Jun, 2022
कश्मीर में एक बार फिर निशाने पर आए कश्मीरी पंडित घाटी से बाहर भेजे जाने की मांग को लेकर सड़कों पर हैं। लेकिन क्या केंद्र सरकार उन्हें घाटी से बाहर भेजेगी?

बता दें कि बीते महीने बडगाम में राहुल भट की हत्या के बाद से ही कश्मीरी पंडित उन्हें सुरक्षित इलाकों में भेजे जाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
साल 2012 में कश्मीरी पंडितों को प्रधानमंत्री स्पेशल पैकेज के तहत कश्मीर में नौकरियां दी गई थीं।
वर्तमान में कश्मीर घाटी में अलग-अलग जिलों में 6000 कश्मीरी पंडित नौकरियां कर रहे हैं। घाटी में हो रही हत्याओं को लेकर वे लोग दहशत में हैं और उन्हें जम्मू ट्रांसफर किए जाने की मांग उठा रहे हैं।