जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को उस समय तनाव बन गया, जब सैकड़ों लोग आप (आम आदमी पार्टी) विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करने निकले। मलिक को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया। प्रदर्शन के दौरान 80 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया और प्रदर्शनकारियों व सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। मलिक से मिलने पहुंचे आप सांसद संजय सिंह को गेस्ट हाउस में नजरबंद कर दिया गया। श्रीनगर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विरोध मार्च को विफल कर दिया। डोडा में धारा 163 तीसरे दिन भी लागू रही।