loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

जम्मू-कश्मीर 90 / 90

कांग्रेस-एनसी
49
बीजेपी
29
पीडीपी
3
अन्य
9

हरियाणा 90 / 90

कांग्रेस
37
बीजेपी
48
जेजेपी
0
इनेलो
2
अन्य
3

चुनाव में दिग्गज

रविंदर रैना
BJP - नौशेरा

हार

इल्तिजा मुफ्ती
PDP - श्रीगुफवारा-बिजबेहरा

हार

जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा राहुल कैसे देंगे, सत्ता किसके पास है: शाह

जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल होकर रहेगा। लेकिन करेगा कौन? राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला ने कुछ दिन पहले कहा था कि वे राज्य का दर्जा बहाल कराके रहेंगे। लेकिन अब अमित शाह ने उनके वादे पर सवाल उठाया है और कहा है कि वे आख़िर ऐसा कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 'कोई भी ताकत' वहां स्वायत्तता की बात नहीं कर सकती। उन्होंने कहा है कि यह तो सिर्फ़ भारत सरकार ही कर सकती है।

अमित शाह ने कहा, 'नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पार्टी कहती है कि हम जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा वापस देंगे। मैं अब्दुल्ला साहब और राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि आप जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा कैसे वापस देंगे? जनता को मूर्ख बना रहे ​हो आप। जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा तो सिर्फ भारत सरकार ही दे सकती है।' 

आगे अमित शाह ने कहा, 'मैंने खुद सदन में कहा है कि चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा देंगे। जो चीज हमने दे ही दी है, वो चीज आप (नेशनल कांफेरेंस व कांग्रेस) मांग रहे हैं।' बता दें कि जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत ही विशेष अधिकार मिले हुए थे और बीजेपी सरकार ने इस अनुच्छेद को हटाकर राज्य का दर्जा छीन लिया था। मोदी सरकार ने ही राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया।

गृह मंत्री ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और महबूबा मुफ्ती की पीडीपी पर पूर्ववर्ती राज्य को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह न करने को कहा। शनिवार को जम्मू के पलाउरू में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाने का जिक्र किया। इसी अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया था। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव ऐतिहासिक है क्योंकि यह पहली बार होगा जब जम्मू-कश्मीर के मतदाता दो झंडों के नीचे नहीं बल्कि एक तिरंगे और एक संविधान के तहत अपना वोट डालेंगे।

ताज़ा ख़बरें
जम्मू कश्मीर में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने शनिवार को कहा कि जम्मू के लोग ही तय करेंगे कि इस बार यहां कौन सरकार बनाएगा। शाह ने कहा, 'इससे पहले, कोई और तय करता था कि जम्मू-कश्मीर में कौन सरकार बनाएगा, लेकिन इस बार यह फैसला जम्मू के लोग करेंगे'। साथ ही, उन्होंने कश्मीर के युवाओं से नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को वोट न देने की अपील करते हुए कहा कि इससे 'आतंकवाद वापस आ सकता है'।
गृहमंत्री शाह ने आरोप लगाया कि महबूबा मुफ़्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ ही एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने इस क्षेत्र को 'आतंकवाद की आग में धकेलने' की कोशिश की है।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से विकास और आतंकवाद में से एक को चुनने को कहा। शाह ने पूछा, 'क्या आप आतंकवाद के काले दिनों में वापस जाना चाहते हैं या विकास और प्रगति के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं?'

उन्होंने आरोप लगाया, 'तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को लूटा है। अगर एनसी और कांग्रेस सत्ता में आती है तो आतंकवाद वापस आ जाएगा। जम्मू को अपने भाग्य का फैसला करना है। अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो हम आतंकवाद को सिर उठाने नहीं देंगे।' उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक शांति बहाल नहीं हो जाती, तब तक पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर से शुरू नहीं होगी। 

जम्मू-कश्मीर से और ख़बरें

उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की भी आलोचना करते हुए कहा कि आतंकवाद के उभरने के बाद वे लंदन चले गए थे, लेकिन घाटी के युवा ही आतंकवादी हिंसा में मारे गए।

जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन चरणों में मतदान होगा। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

amit shah attacks rahul gandhi on jammu kashmir statehood - Satya Hindi

राज्य का दर्जा दिलाकर रहेंगे: राहुल

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए रामबन में 4 सितंबर को एक बड़ी रैली को संबोधित करते राहुल गांधी ने कहा था कि वह जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाकर रहेंगे। 

राहुल ने कहा था, 'आज जम्मू-कश्मीर में राजा बैठा हुआ है। उसका नाम एलजी है पर है वो राजा। ...आपकी संपत्ति छीनकर बाहर के लोगों को दी जा रही है। सभी लाभ बाहरी लोगों को दिए जा रहे हैं। हम इसे खत्म करेंगे। हम जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाकर रहेंगे।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें