कश्मीर में एक के बाद एक हो रही टारगेट किलिंग के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अहम बैठक की। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा से जुड़े तमाम आला अफसरों के साथ ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। केंद्र सरकार के कुछ आला अफसर भी बैठक में मौजूद रहे।
कश्मीर के हालात पर गृह मंत्रालय में हुई अहम बैठक
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 3 Jun, 2022
कश्मीर में हालात खराब हैं। कश्मीरी पंडित और हिंदू कर्मचारी उन्हें यहां से सुरक्षित इलाकों में भेजने की मांग को लेकर सड़कों पर हैं। क्या केंद्र सरकार कश्मीर के हालात नहीं संभाल पा रही है?

बैठक में अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों के बारे में भी बातचीत हुई।
गुरुवार को अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और जम्मू से आने वाले केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ बैठक की थी। इसमें जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर गहन चर्चा हुई थी।