केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के बाद से अब तक वहां सिर्फ़ 2 लोगों ने ज़मीन ख़रीदी है। यह बात इसलिए रोचक है कि धारा 370 के हटने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे संदेशों की बाढ़ आ गयी थी कि वे कश्मीर में ज़मीन ख़रीदेंगे और कश्मीरी युवतियों से शादी कर वहीं बस जाएंगे।
370 हटने के बाद सिर्फ़ 2 लोगों ने ख़रीदी जम्मू-कश्मीर में ज़मीन: केंद्र
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 11 Aug, 2021
केंद्र सरकार ने संसद में बताया है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के बाद से अब तक वहां सिर्फ़ 2 लोगों ने ज़मीन ख़रीदी है।

लोकसभा में यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी। राय ने कहा कि 2 लोगों ने भी सिर्फ़ 2 ही संपत्तियां ख़रीदी हैं।
क्या बाहरी राज्यों के लोगों को जम्मू-कश्मीर में प्रॉपर्टी ख़रीदने में किसी तरह की दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा है, इस सवाल के जवाब में राय ने कहा कि ऐसी कोई घटना अब तक सरकार के सामने नहीं आई है।