अनुच्छेद 370 में बदलाव करने के 7 महीने बाद अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोशल मीडिया से पाबंदी हटा ली है। हालाँकि लोगों को इंटरनेट की स्पीड 2जी की ही मिलेगी। यह सुविधा पोस्टपैड सिम वाले मोबाइल फ़ोन के लिए ही दी गई है। जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग द्वारा स्थिति का जायजा लेने के बाद यह फ़ैसला लिया गया है। इस पर तब से पाबंदी लगी हुई थी जब पिछले साल 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 में बदलाव कर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया। इसके साथ ही कई तरह की और भी पाबंदियाँ लगाई गई थीं। इन पाबंदियों को हटाने के लिए देश के अंदर से लेकर अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं तक का सरकार पर दबाव है। इंटरनेट की पाबंदी को लेकर तो देश का सुप्रीम कोर्ट भी कई बार सरकार के प्रति नाराज़गी जता जता चुका है।
अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर में 7 महीने बाद हटी सोशल मीडिया से पाबंदी
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 4 Mar, 2020
अनुच्छेद 370 में बदलाव करने के 7 महीने बाद अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोशल मीडिया से पाबंदी हटा ली है। हालाँकि लोगों को इंटरनेट की स्पीड 2जी की ही मिलेगी।
