जम्मू-कश्मीर में पाबंदी लगे 50 दिन से ज़्यादा हो गए, लेकिन लोगों में ख़ौफ़ कम नहीं हुआ है। आख़िर परिवारों को यह डर क्यों लगा रहता है कि कोई घर से बाहर निकले तो वह लौट भी पाएगा या नहीं? ऐसा डर क़रीब-क़रीब हर परिवार के साथ है। जम्मू-कश्मीर में आम लोगों के साथ क्या-क्या हो रहा है, इस पर एक रिपोर्ट आई है। यह रिपोर्ट तैयार की है एक ऑल-वुमन फ़ैक्ट-फ़ाइंडिंग टीम ने। यह महिलाओं की टीम है जो अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद जम्मू-कश्मीर में लगाई गई पाबंदी के बाद की स्थिति का जायजा लेने गई थी। यह ग़ैर-सरकारी टीम है और इसने स्वतंत्र रूप से काम किया है। इस टीम ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों से मिलकर एक रिपोर्ट तैयार की है।
370: महिला टीम ने पाया, जम्मू-कश्मीर में ज़िंदगी ख़ौफ़ और पाबंदी में क़ैद
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 26 Sep, 2019
जम्मू-कश्मीर में पाबंदी लगे 50 दिन से ज़्यादा हो गए, लेकिन लोगों में ख़ौफ़ कम नहीं हुआ है। आख़िर यह परिवारों को डर क्यों लगा रहता है कि कोई घर से बाहर निकले तो वह लौट भी पाएगा या नहीं?
