श्रीनगर के हज़रतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाली उद्घाटन पट्टिका को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें राजनीतिक नेता भी कूद पड़े हैं। जम्मू-कश्मीर की इस ऐतिहासिक दरगाह, हजरतबल में पैगंबर की पवित्र निशानी रखी गई है। शुक्रवार को, दरगाह में नमाज़ पढ़ने आए लोगों ने कथित तौर पर पट्टिका को पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया और नारे लगाए। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि इस्लाम में मस्जिदों या दरगाहों के अंदर किसी भी मूर्ति की अनुमति नहीं है।