2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने अपने एजेंडे पर फुर्ती से क़दम बढ़ाते हुए कश्मीर से धारा 370 को हटाने, नागरिकता संशोधन क़ानून पर काम किया। इनमें भी पहले उसने कश्मीर का मसला चुना और 5 अगस्त को धारा 370 को हटा दिया। इस मसले पर कश्मीर में सियासत गर्म हुई और बीजेपी ने पूरे देश में इसे हिंदुस्तान की एकता, अखंडता के लिए ज़रूरी क़दम बताते हुए पेश किया।