जम्मू कश्मीर में होने जा रहे चुनाव में क्या बीजेपी के ख़िलाफ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस एक साथ गठबंधन बना पाएँगी? कम से कम कांग्रेस तो यही चाहती है। कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस पर व्यापक गठबंधन के लिए दबाव बना रही है। उसका कहना है कि इसका उद्देश्य भाजपा को हराना है, जिसके लिए सभी समान विचारधारा वाली ताक़तों को एक साथ आना चाहिए।
भाजपा को हराने के लिए गठबंधन में हाथ मिलाएं एनसी, पीडीपी: कांग्रेस
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 18 Aug, 2024
जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद होने जा रहे चुनाव को लेकर कांग्रेस नयी योजना की तैयारी में है। जानिए, इसको लेकर इसने एनसी और पीडीपी से क्या कहा है।

कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि फारूक अब्दुल्ला नेशनल कॉन्फ्रेंस और महबूबा मुफ़्ती की पीडीपी को अपने पहले के रुख पर कायम रहना चाहिए कि राज्य का मुद्दा व्यक्तिगत मुद्दों से ऊपर है। उन्होंने लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन को एकजुट रखने में उनकी विफलता पर भी निशाना साधा। उन्होंने चेताया कि लोग उनकी चालों पर नज़र रखेंगे।