जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह और किश्तवाड़ में सांप्रदायिक तनाव के हालात बन गए हैं। हालात को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है और कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। हालात को देखते हुए सेना को भी बुलाना पड़ा और सेना ने भद्रवाह में फ्लैग मार्च किया है।
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़, भद्रवाह में तनाव, कर्फ्यू, इंटरनेट बंद
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 29 Mar, 2025
कश्मीरी पंडितों की हत्याओं को लेकर जम्मू-कश्मीर में बने तनावपूर्ण माहौल के बीच किश्तवाड़ और भद्रवाह में हालात बिगड़ गए हैं। लेकिन क्यों?

तनाव के पीछे वजह यह है कि भद्रवाह में एक मुसलिम धर्मगुरु ने बीजेपी की नेता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की बात कही थी। नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ विवादित बयान दिया था और इसी को लेकर मुसलिम धर्मगुरु ने यह बात कही थी।
इसका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें आदिल गफूर नाम के धर्मगुरु को एक मस्जिद से लोगों को संबोधित करते हुए देखा गया था। इस मामले में भद्रवाह पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज की गई थी।