जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास ड्रोन घुसपैठ की कोशिश हुई। भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग की है। ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद या ड्रग्स गिराने की कोशिश, आख़िर मक़सद क्या?
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर रविवार को तब हलचल बढ़ गई जब ड्रोन से घुसपैठ की कोशिशें हुईं। रिपोर्ट है कि राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि शाम को ड्रोन देखे जाने के बाद सेना ने मध्यम और हल्की मशीन गनों से फायरिंग की। इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
रिपोर्ट है कि रविवार शाम को एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ कई ड्रोन देखे गए हैं। माना जा रहा है कि ये सभी ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आए और भारतीय इलाके में कुछ मिनट घूमने के बाद वापस चले गए। सेना ने इन ड्रोनों पर गोली चलाई।
सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर
ड्रोन से घुसपैठ की ये घटनाएँ सांबा और पुंछ जिलों में भी हुईं। इसके बाद सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। सभी जगहों पर तुरंत हाई अलर्ट जारी किया गया। सुरक्षा एजेंसियों ने स्टैंडर्ड प्रोसीजर शुरू किया। आस-पास के पोस्ट पर मौजूद जवानों को सूचना दी गई और संदिग्ध ड्रॉप जोन में तलाशी शुरू कर दी गई।
अधिकारियों के अनुसार ये सभी उड़ने वाली चीजें पाकिस्तान की तरफ से भारतीय हवाई क्षेत्र में आईं, कुछ संवेदनशील इलाकों के ऊपर थोड़ी देर मंडराईं और फिर वापस पाकिस्तान की ओर चली गईं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार राजौरी जिले में शाम करीब 6:35 बजे नौशेरा सेक्टर के गानिया-कलसियां गांव के ऊपर एक ड्रोन दिखा। सेना के जवान इसे देखकर मीडियम और लाइट मशीन गन से फायरिंग करने लगे।
जम्मू कश्मीर से और ख़बरें
रिपोर्ट के अनुसार उसी समय तेरियाथ इलाके के खब्बर गांव के पास भी एक ड्रोन जैसी चीज दिखी, जिसमें ब्लिंकिंग लाइट थी। यह कलाकोट के धर्मसाल गांव की तरफ से आई और भराख की ओर जाती हुई गायब हो गई।
सांबा जिले में शाम करीब 7:15 बजे रामगढ़ सेक्टर के चक बब्राल गांव के ऊपर एक ड्रोन कई मिनट तक मंडराता रहा। रिपोर्टों के अनुसार पुंछ जिले में भी शाम करीब 6:25 बजे मंकोट सेक्टर में तैन से टोपा की तरफ एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया।
क्या गिराया गया हथियार या ड्रग्स?
सेना का कहना है कि ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद या ड्रग्स गिराने की कोशिश हो सकती है। इसलिए पूरे इलाके में गहन तलाशी चल रही है। शनिवार ही सांबा सेक्टर में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन ने हथियारों का एक पैकेट गिराया था। पुलिस और बीएसएफ की टीम ने पालोरा गांव में ये पैकेट बरामद किया। इसमें 2 पिस्तौल, 3 मैगजीन, 16 राउंड गोलियां और एक चाइनीज हैंड ग्रेनेड था। ये सब पीले टेप से लिपटा हुआ था। इससे साफ जाहिर होता है कि ड्रोन के जरिए सीमा पार से हथियार और नशीले पदार्थ भेजने की कोशिशें बढ़ रही हैं।
क्यों चिंता की बात?
पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन का इस्तेमाल घुसपैठ और तस्करी के लिए बढ़ा है। सुरक्षा बल इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। सीमा पर निगरानी और बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि रोक ली जाए।
सुरक्षा बल लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध चीज या गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीकी पुलिस या आर्मी पोस्ट को जानकारी दें।