loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/@igpjmu

जम्मू में लश्कर का आतंकी गिरफ़्तार, बीजेपी आईटी सेल का प्रमुख था : रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में रविवार सुबह लश्कर-ए-तैयबा यानी एलईटी के दो सशस्त्र आतंकवादियों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में से एक की पहचान तालिब हुसैन के रूप में हुई है। वह कथित तौर पर बीजेपी में जम्मू प्रांत के अल्पसंख्यक मोर्चा के आईटी और सोशल मीडिया सेल का प्रभारी रहा था। हालाँकि, बीजेपी ने कहा है कि तालिब हुसैन केवल 18 दिनों के लिए पार्टी का सदस्य बना रहा था और 27 मई 2022 को इस्तीफा दे दिया था।

गिरफ़्तार आतंकी तालिब हुसैन राजौरी का रहने वाला है जबकि दूसरा आतंकी पुलवामा का फैजल अहमद डार है। दोनों को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के टक्सन ढोक गांव के निवासियों की मदद से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आतंकियों के पास से पुलिस ने 2एके राइफल, सात ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद किया है।

डीजीपी ने आतंकियों पर काबू पाने वाले ग्रामीणों को 2 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को पकड़ने में बड़े साहस और बहादुरी का प्रदर्शन करने वाले टक्सन ढोक के ग्रामीणों को 5 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की।

तालिब के कथित तौर पर बीजेपी का कभी सक्रिय सदस्य रहने की ख़बर आने पर सोशल मीडिया पर बीजेपी पर निशाना साधा गया। इसपर बीजेपी ने सफाई दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी ने ऑनलाइन सदस्यता की प्रणाली को दोषी ठहराया जो लोगों को बिना उनकी पृष्ठभूमि की जाँच के पार्टी में शामिल होने की अनुमति दे रही है।

ताज़ा ख़बरें

जम्मू कश्मीर में पार्टी प्रवक्ता आरएस पठानिया ने कहा है कि इस गिरफ्तारी से एक नया मुद्दा सामने आया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'मैं कहूंगा कि यह एक नया मॉडल है - बीजेपी में प्रवेश करना, पहुंच हासिल करना, रेकी करना... शीर्ष नेतृत्व को मारने की साज़िश भी थी जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया।'

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'सीमा पार, ऐसे लोग हैं जो आतंक फैलाना चाहते हैं। अब कोई भी ऑनलाइन बीजेपी का सदस्य बन सकता है। मैं कहूंगा कि यह एक खामी है क्योंकि आपराधिक रिकॉर्ड या उन लोगों के बैकग्राउंड की जाँच करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है जो ऑनलाइन सदस्यता ले रहे हैं।'

जम्मू-कश्मीर से और ख़बरें

रिपोर्ट के अनुसार 9 मई को बीजेपी ने तालिब को जम्मू प्रांत में पार्टी के आईटी और सोशल मीडिया का प्रभारी नियुक्त किया था।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जम्मू-कश्मीर द्वारा जारी एक पुराने आदेश में कहा गया था, 'श्री तालिब हुसैन शाह, द्रज कोटरांका, बुढान, जिला राजौरी, तत्काल प्रभाव से नए आईटी और सोशल मीडिया प्रभारी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जम्मू प्रांत होंगे।' बता दें कि तालिब की जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रवींद्र रैना सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई तसवीरें भी सामने आई हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें