पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा है कि वह 10 दिनों में अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आज़ाद ने आज साफ़ कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जा सकता है। आख़िर इसकी बहाली क्यों नहीं हो सकती है? आज़ाद ने इस सवाल का जवाब भी दिया है।