पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा है कि वह 10 दिनों में अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आज़ाद ने आज साफ़ कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जा सकता है। आख़िर इसकी बहाली क्यों नहीं हो सकती है? आज़ाद ने इस सवाल का जवाब भी दिया है।
आज़ाद क्यों बोले- जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा नहीं हो पाएगा बहाल?
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 11 Sep, 2022
क्या गुलाम नबी आज़ाद की प्रस्तावित पार्टी जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली कराने का वादा करते हुए इसे मुद्दा बनाएगी? जानिए आज़ाद ने आज क्या कहा।

मोदी सरकार द्वारा 2019 में अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया गया है। इस अनुच्छेद ने जम्मू-कश्मीर को अधिक स्वायत्तता दी थी। लेकिन इसके रद्द किए जाने के साथ ही राज्य को दिया गया विशेष दर्जा ख़त्म हो गया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया।