जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों के पुनर्गठन के लिए आई परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को गुपकार गठबंधन व कुछ अन्य दलों ने खारिज कर दिया है। गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों ने इसे अन्यायपूर्ण और असंवैधानिक बताया है। जबकि बीजेपी ने रिपोर्ट का स्वागत किया है।
जम्मू-कश्मीर: गुपकार गठबंधन ने खारिज की रिपोर्ट, बीजेपी पक्ष में
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 6 May, 2022
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों के परिसीमन के लिए आई रिपोर्ट को लेकर सियासी रार बढ़ रही है। क्या ऐसे में विधानसभा चुनाव हो पाएंगे?

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद कुछ विपक्षी दलों ने मिलकर पीपल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन यानी गुपकार गठबंधन बनाया था। इसमें पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), नेशनल कॉन्फ्रेन्स, जम्मू-कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेन्स, आवामी नेशनल कॉन्फ्रेन्स और सीपीआईएम शामिल हैं।
गुरुवार को परिसीमन आयोग ने अपनी फाइनल रिपोर्ट जारी की थी। इसके बाद से माना जा रहा है कि अब राज्य के अंदर कुछ ही महीनों में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं।