कश्मीर में आतंकियों के द्वारा एक के बाद एक की जा रही ताबड़तोड़ हत्याओं के लिए केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि शुक्रवार को कश्मीर के मसले पर गृह मंत्रालय में तीन दौर की बैठक हुई।
हत्याओं के लिए पाकिस्तान दोषी, घाटी में ही रहेंगे कश्मीरी पंडित: केंद्र
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 4 Jun, 2022
कश्मीरी पंडितों और आम लोगों की हत्याओं के कारण विपक्षी दलों के निशाने पर आई केंद्र सरकार क्या घाटी से आतंकवाद खत्म कर पाएगी?

इन बैठकों में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, एनएसए अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह सहित राज्य की सुरक्षा से जुड़े तमाम आला अफसर मौजूद रहे।
इन बैठकों में खुफिया एजेंसी रॉ और आईबी के प्रमुख भी मौजूद रहे।