श्रीनगर के हैदरपोरा में हुए एनकाउंटर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के कई बड़े नेताओं ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं तो हुर्रियत कान्फ्रेन्स ने इसके विरोध में 19 नवंबर को लोगों से बंद रखने के लिए कहा है। हैदरपोरा एनकाउंटर सोमवार शाम को हुआ था और इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती ने मांग की है कि इस एनकाउंटर की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
हैदरपोरा एनकाउंटर: एलजी बोले- इंसाफ़ होगा; हुर्रियत ने किया बंद का आह्वान
- जम्मू कश्मीर
- |
- 18 Nov, 2021

श्रीनगर के हैदरपोरा में हुए एनकाउंटर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पीड़ितों ने इंसाफ़ दिलाने की मांग की है तो हुर्रियत ने बंद का आह्वान किया है।

हुर्रियत ने बयान जारी कर कहा है कि हैदरपोरा एनकाउंटर ने कश्मीर के लोगों को हैरान कर दिया है। हुर्रियत ने कहा, “कश्मीर के अधिकतर नेता और राजनीतिक कार्यकर्ता या तो जेल में हैं या फिर नज़रबंद हैं। ऐसे वक़्त में हैदरपोरा एनकाउंटर के ख़िलाफ़ और पीड़ितों के साथ खड़े होने के लिए लोगों को शुक्रवार को ख़ुद ही बंद रखना चाहिए।”



























