भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के मेंढर-पुंछ इलाक़े में सोमवार को लाइन ऑफ़ कंट्रोल (एलओसी) पर 13 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। ‘इंडिया टुडे’ के मुताबिक़, भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सोमवार सुबह मार गिराया जबकि 10 अन्य को मेंढर में ढेर कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर: मेंढर-पुंछ में एलओसी पर सेना ने 13 आतंकवादियों को मार गिराया
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 1 Jun, 2020
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के मेंढर-पुंछ इलाक़े में सोमवार को लाइन ऑफ़ कंट्रोल (एलओसी) पर 13 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।

प्रतीकात्मक तसवीर।
सेना के एक अधिकारी ने ‘इंडिया टुडे’ को बताया कि बीती 28 मई से आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए सेना अभियान चला रही है और अब तक 13 मुठभेड़ हो चुकी हैं। सेना के अधिकारी ने कहा कि पुंछ जिले में कई जगहों पर तलाशी अभियान जारी है।