जम्मू और कश्मीर के नेताओं की केंद्र सरकार के साथ सर्वदलीय बैठक का होना अपने आप में चमत्कार से कम न था। जिस गुपकार को ‘गैंग’ बताया गया था उसे ही बैठक में बुलाया गया था। आमंत्रित दल 8 थे और नेता 14। सबको अलग-अलग निमंत्रण था। सर्वदलीय बैठक होती तो पार्टी को न्यौता जाता। इसलिए यह सर्वदलीय बैठक थी या कि ‘गैंग’ के 14 सदस्यों से मुलाकात- इस पर बात होती रहेगी।