जम्मू के शिव खोरी तीर्थस्थल से कटरा आ रही एक बस को रविवार शाम करीब 6.10 बजे रियासी जिले के पौनी इलाके में निशाना बनाया गया। आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिससे ड्राइवर बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में गिर गई, जिससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। इस मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और तमाम सबूत जुटा रही है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तैबा ने ली है।