जम्मू-कश्मीर के आतंकवादी निहत्थे प्रवासी मजदूरों पर हमले कर एक दूरगामी मक़सद हासिल करने की रणनीति तो अपना रहे हैं, पर वे यह नहीं समझ रहे हैं कि इससे नुक़सान इस राज्य को भी होगा। बाहरी लोगों पर ताज़ातरीन आतंकवादी हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर से बड़ी तादाद में पलायन तो हो ही रहा है, यह संकेत भी जा रहा है कि बाहर के लोग वहां न जाएं।
आखिर कश्मीर घाटी से पलायन को मजबूर हैं यूपी, बिहार के लोग
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 18 Oct, 2021
बाहर से रोजी-रोटी की तलाश में जम्मू-कश्मीर गए लोगों पर आतंकवादी हमले से कई सवाल खड़े होते हैं। आखिर आतंकवादी चाहते क्या हैं?

रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने कुलगाम के विनपोह में हमले कर दो बिहारी मजदूरों की हत्या कर दी। इस हमले में एक मजदूर घायल हो गया।
मारे गए मजदूरों की पहचान राजा ऋषिदेव और जोगिन्द्र ऋषिदेव के रूप में की गई है। वहीं घायल आदमी की पहचान चुनचुन ऋषिदेव के तौर पर हुई है।