loader

कश्मीर में अब मजदूर की हत्या, दहशतगर्दी बढ़ी

कश्मीर में आतंकियों के हमले फिर बढ़ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में शुक्रवार तड़के बिहार के एक मजदूर की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, आधी रात के दौरान, आतंकवादियों ने एक प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज, निवासी मधेपुरा, बेसार, बिहार के बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में गोलियां चलाईं और घायल कर दिया। अमरेज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
ताजा ख़बरें

अमरोज के भाई ने बताया कि लगभग 12.20 बजे मेरे भाई ने मुझे जगाया और कहा कि फायरिंग शुरू हो गई है। वह (मृतक) आसपास नहीं था, हमें लगा कि वह शौचालय गया है। हम उसे तलाशने लगे तो उसे खून से लथपथ देखा और सुरक्षा कर्मियों से संपर्क किया। उसे हाजिन लाया गया और बाद में रेफर कर दिया गया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई। 

आतंकियों ने गुरुवार को भी इसी तरह राजौरी में सेना के एक कैंप पर हमला किया था। इस घटना में चार जवान शहीद हो गए थे और दो आतंकी मारे गए थे। कश्मीर में साढ़े चार साल से सेना के किसी कैंप पर हमला नहीं हुआ था, लेकिन काफी समय बाद ऐसी कार्रवाई हुई है। साढ़े चार साल बाद इस तरह का हमला कई सवाल खड़े करता है।

इससे पहले भी आत्मघाती हमलावर सेना के कैंपों पर हमला कर चुके हैं। 10 फरवरी, 2018 को, जम्मू-कश्मीर के सुंजुवां में एक सेना शिविर पर हमला किया गया था। दो दिन बाद आतंकियों ने श्रीनगर के कर्ण नगर में सीआरपीएफ कैंप को निशाना बनाया था. तब से अब तक सैन्य शिविरों को निशाना नहीं बनाया गया था।
एक कारण यह था कि सितंबर 2016 में उरी में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद सेना और सीआरपीएफ ने अपने ऑपरेशन सिस्टम को बदल दिया था। उरी हमले ने एलओसी के पार कई स्थानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी।
इसके बाद कश्मीर में जगह-जगह सेना के कैंप बनाए गए हैं जो ऑपरेशन का आधार है। राजौरी में जिस आर्मी कैंप पर हमला हुआ वो भी इसी तरह का कैंप है। एक "कैंप" में लगभग 100 जवान होते हैं। यह उस क्षेत्र में सेना की मौजूदगी होने के लिए स्थापित किया गया है। ऐसे कैंप एलओसी के करीब 25 किमी अंदर है, जो इस बात का संकेत है कि आतंकियों ने पहले घुसपैठ की होगी। 
खास बात ये है कि 25 किमी की यात्रा, वह भी इतनी भारी बारिश में, राजौरी के पहाड़ी इलाके में एक बार में लगभग असंभव है। शिविर की भौगोलिक स्थिति इंगित करती है कि पुलिस की वर्दी पहनकर आए आतंकवादियों के लिए एक स्थानीय गाइड उपलब्ध रहा होगा।

अधिकारियों ने कहा कि वे इसे एक "संदेश" के रूप में देख रहे थे क्योंकि हमला रक्षा बंधन पर और स्वतंत्रता दिवस से तीन चार दिन पहले हुआ है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

जम्मू-कश्मीर से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें