लद्दाख में चल रहे आंदोलन के बीच शनिवार को स्थानीय प्रशासन की सख्त पाबंदियों के बावजूद लोगों ने शांति मार्च निकाला। हालांकि इस दौरान लेह एपेक्स बॉडी (LAB) के सह-अध्यक्ष चेरिंग दोर्जे लाक्रुक को उनके घर में नजरबंद रखा गया। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार रात से ही ठप थीं। केंद्र सरकार ने 24 सितंबर की हिंसा की न्यायिक जांच का आदेश दिया है। चीफ सेक्रेटरी ने इसकी पुष्टि की है।