जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बीजेपी नेता अनवर खान के घर पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में अनवर का सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया। शहीद हुए सुरक्षाकर्मी का नाम रमीज़ राजा है। हमले के वक़्त खान घर पर नहीं थे। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बीजेपी नेता अनवर खान के घर पर आतंकियों ने हमला कर दिया।

आतंकी घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार होने में कामयाब रहे। बीते एक हफ़्ते में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले भी कश्मीर में बीजेपी के कई नेताओं पर आंतकी हमला हो चुका है।