जम्मू-कश्मीर में अब बाहरी लोग भी वोट डाल सकेंगे। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिरदेश कुमार कहा है कि बाहरी लोग जिनमें कर्मचारी, छात्र, मजदूर और जम्मू-कश्मीर में अस्थायी तौर पर रहने वाला कोई भी शख्स शामिल है, अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकता है और जम्मू-कश्मीर के चुनाव में मतदान कर सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने इस फैसले का विरोध किया है।
अब बाहरी लोग भी कर सकेंगे जम्मू-कश्मीर के चुनाव में मतदान
- जम्मू-कश्मीर
- |
- 18 Aug, 2022
बाहरी लोगों को जम्मू-कश्मीर के चुनाव में वोट डालने की इजाजत देने का क्या कोई असर विधानसभा चुनाव में होगा?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि बाहरी लोगों को मतदाता के रूप में खुद का नाम दर्ज कराने के लिए डोमिसाइल की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों के ऐसे जवान जो दूसरे राज्यों से हैं और जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।