जम्मू-कश्मीर में अब बाहरी लोग भी वोट डाल सकेंगे। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिरदेश कुमार कहा है कि बाहरी लोग जिनमें कर्मचारी, छात्र, मजदूर और जम्मू-कश्मीर में अस्थायी तौर पर रहने वाला कोई भी शख्स शामिल है, अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकता है और जम्मू-कश्मीर के चुनाव में मतदान कर सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने इस फैसले का विरोध किया है।