जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने, हिजाब विवाद और हलाल मीट के मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राजनीति करने के लिए देश में गलत माहौल बनाया जा रहा है और यह सिर्फ हिजाब की बात नहीं है।
उमर अब्दुल्ला बोले- यह वह हिंदुस्तान नहीं है...
- जम्मू कश्मीर
- |
- 28 Apr, 2022 
उमर अब्दुल्ला ने बीते दिनों में मुल्क की सियासत में उठे सांप्रदायिक मसलों को लेकर बेहद तल्खी के साथ अपनी बात रखी है। जानिए उन्होंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने, हलाल मीट को लेकर क्या कहा?

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर ने कहा, “हमसे कहा जा रहा है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर नहीं इस्तेमाल होंगे, अगर बाकी जगहों पर लाउडस्पीकर इस्तेमाल हो सकते हैं तो मस्जिदों में क्यों नहीं हो सकते।” 
उन्होंने कहा कि हमारे मजहब में लिखा है कि हमें हलाल मीट खाना है तो आप इस पर क्यों रोक लगा रहे हैं।
































